गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : नए क्लेक्टर रेट लागू होने के बाद से आमजन परेशान तो है ही लेकिन अब इंतकाल को लेकर भी नई समस्याएं सामने आ रही है। लोग तहसील में बार बार चक्कर काट रहे है। लेकिन समय पर उनके कार्य नहीं हो पा रहे है। जमीन का इंतकाल निकलवाने के लिए लोगों को पांच से छह माह तक का इंतजार करना पड़ रहा है। उसके बावजूद भी कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है।
हिसार रोड निवासी व्यापारी ज्वाला का कहना है कि वह पिछले चार माह से जमीन का इंतकाल निकलवाने के लिए चक्कर लगा रहा है। तहसील के अधिकारियों द्वारा जमीन का रिकार्ड न मिलने के कारण उसके चक्कर लगवाए जा रहे थे। लेकिन फरियादी ने जमीन से संबंधित सन् 1946 तक का रिकार्ड भी उपलब्ध करवा दिया गया है। उसके बाद भी विभाग के अधिकारी इसमें अड़चन लगा रहे है। यहीं नहीं अधिकारियों ने तो यह तक कह डाला कि यह जमीन हमारे रिकार्ड में है ही नहीं। वह तो फरियादी ने इन सभी कागजातों को पूरा किया तो उनके होश उड़े।
कागजातों पर एसडीएम के साइनों को नहीं मान रहे
फरियादी ने कागजों पर पुराने एसडीएम के साइन दिखाए तो वह इनको मानने से इन्कार ही कर गए। क्योंकि सन् 2012 में मौजूद एसडीएम ने भी जमीन से संबंधित कागजों पर साइन किए हुए है। उसके बाद भी फरियादी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। व्यापारी अपना काम छोड़कर बार बार चक्कर लगा रहा है। जिससे समस्या और ज्यादा बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें- MDU Rohtak : 22 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया
हमारे सामने इस तरह की कोई बात नहीं आई है। अगर इस तरह की कोई दिक्कत है तो फरियादी हमसे मिले उनके कागजात पूरे है तो इंतकाल भी दिया जाएगा। आमजन को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। -बंशीलाल, नायब तहसीलदार