Sunday, May 11, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : महिलाओं के लिए 30 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण 20...

Rohtak News : महिलाओं के लिए 30 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग प्रशिक्षण 20 नवंबर से होगा शुरू 

Rohtak News :  पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक मंजीत सिंह ने बताया कि संस्थान की तरफ से 20 नवम्बर 2024 से 30 दिवसीय ड्रेस डिजाइनिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो रहा है। उन्होंने बताया कि 18 से 45 उम्र की कोई भी महिला यह प्रशिक्षण नि:शुल्क प्राप्त कर सकती हैं।

मंजीत सिंह ने बताया कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से पात्र महिलाएं बैंक से आसान किस्तों पर ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं।

प्रशिक्षण के लिए दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, फैमिली आईडी, शैक्षिक योग्यता, बैंक पासबुक की दो-दो कॉपी और तीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ लेकर आये और अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रशिक्षण में रिफ्रेशमेंट का प्रबंध भी संस्थान की ओर से ही किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वरिष्ठ संकाय और कार्यक्रम संयोजक पिंकी देवी के मोबाइल नंबर 99969-40690 पर संपर्क करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular