Friday, January 30, 2026
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : रोहतक में रेलवे लाइन के पास मिला व्यक्ति का...

Rohtak News : रोहतक में रेलवे लाइन के पास मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त जारी जारी

रोहतक में भिवानी चुंगी के नजदीक रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति का शव मिलने की खबर सामने आयी है । सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीजीआई के पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जीआरपी के जांच अधिकारी एएसआई हरिओम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन के नजदीक एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी उम्र करीब 55 वर्ष प्रतीत हो रही है। वहीं दाहिने हाथ पर बिच्छू का टैटू गुदवाया हुआ है। वहीं मृतक खाखी कमरी, निली पेंट पहने हुए है।

वहीं जांच अधिकारी हरिओम ने बताया कि अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि उसकी मौत गर्मी या कमजोरी के कारण हुई है। वहीं मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थाने व चौकियों में भी इसकी सूचना दे दी है। ताकि मृतक की पहचान हो सके।

RELATED NEWS

Most Popular