Rohtak News : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि इन विद्यार्थियों को नौकरी ढूंढने वाले नहीं बल्कि अन्य युवाओं को भी रोजगार देने वाले उद्यमी बनाया जाएं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को मार्केट की मांग के अनुरूप निपुण बनाया जाये ताकि वे संस्थानों से निकलकर अपनी आजीविका कमाने में सक्षम हो सके।
सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर निगम तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने इन संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि इन संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान देकर मार्केट के लिए निपुण करें। उन्होंने कहा कि प्राचार्य महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से भी समन्वय स्थापित करें तथा संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत उच्च शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में दाखिला दिलवाने में भी मदद करें।
अधिकारी संस्थान के नजदीक स्थित निजी व सरकारी विद्यालयों में भी विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के बारे में जागरूक करें। व्यावसायिक शिक्षा देने का उद्देश्य यही है कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही अपनी ट्रेड में पूरी तरह निपुण हो सके तथा मार्केट में आजीविका कमाने में सक्षम हो सके। उन्होंने संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के उपरांत प्लेसमेंट बारे भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सभी प्राचार्य इन पुस्तकालयों का सदुपयोग करें तथा अपने संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए इन पुस्तकालयों में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि इन संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी नगर निगम व नगर पालिकाओं द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से जोड़े। स्वच्छता अभियान में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को जोड़कर जनभागीदारी बढ़ाएं। संस्थानों के अधिकारी प्रत्येक संस्थान में प्रतिमाह स्वच्छता से जुड़ी तीन-चार गतिविधियां आयोजित करवाएं तथा नागरिकों को भी जनभागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि वे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की वेबसाइट विकसित करने में उनकी मदद करें तथा इस वेबसाइट पर आवश्यक लिंक भी सृजित किए जाएं।
सचिन गुप्ता ने कहा कि संस्थानों के प्राचार्य मैकेनिकल ट्रेड के विद्यार्थियों के अप्रेंटिस /समायोजन के लिए नगर निगम व परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित करें। इन विद्यार्थियों को समय-समय पर नगर निगम में कार्यरत कचरा निष्पादन मशीनों व अन्य वाहनों की कार्यप्रणाली की जानकारी देने के लिए नगर निगम /नगरपालिका का भ्रमण करवाएं।
उन्होंने कहा कि रोहतक नगर निगम तथा महम, सांपला व कलानौर नगरपालिकाओं में पुस्तकालयों की व्यवस्था है। इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेश भारद्वाज, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी तनुमय दत्ता, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मनजीत दहिया सहित निगम के अन्य संबंधित अधिकारी तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

