गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक : कच्चा बेरी रोड स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक खाताधारकों को करोड़ो की चपत लगाकर फरार हो गया है।
पीड़ित खाताधारक बैंक से लेकर अधिकारियों की चौखट नाप रहे है। बुधवार को बैंक के बाहर सैकड़ों पीड़ित लोग न्याय के लिए इक्ट्ठा हुए। सभी सिटी थाने में अपनी कार्रवाई के लिए पहुंचे है। लेकिन खबर लिखने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
बता दें कि इनमें कोई बेटी की शादी के लिए बचत कर रहा था तो कोई सिर ढकने के लिए मकान बनवाने के लिए रुपया जमा कर रहा था। अपनी जरूरतों में कटौती कर भविष्य के लिए ग्रामीण क्योकि वो जहां पैसा स्टेट बैंक आफ इंडिया के लिंक ग्राहक सेवा केंद्र में पैसा जमा कर रहे थे। हंगामा होने के बाद अब अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे है।
पिछले दो दिन से बंद हुआ है लेन-देन
भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र पिछले दो वर्षों से चल रहा था। इसे स्थगित करने के बाद सूचना भी प्रकाशित कर दी गई थी। उसके बाद भी ग्राहक उनके जाल में फंसे रहे। जहां ग्रामीण अपना खाता खुलवाकर पैसे का लेन देन कर रहे थे. दो दिन से संचालक द्वारा पैसे का लेन देन कम कर दिया गया। खासकर निकासी लगभग बन्द ही कर दी गई, पूछने पर कहा जाता था कि सर्वर खराब है।
खाते से पैसे गायब
बैंक में उन्हें पता चला कि किसी के खाते में 3 लाख था तो अब 400 रुपये बचा है तो किसी के में 2 लाख था तो 1200 रुपये बचा। 50 हजार, 80 हजार, 20 हजार गायब हो गया और खाते में 500 से एक हजार रुपये ही बचा था. लोगों का कहना है कि संचालक ग्रामीणों को करोड़ों की चपत लगाकर फरार हो गया है।