Rohtak News : हरियाणा के सहकारिता, कारगार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा मंगलवार 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे गांव भाली आनंदपुर स्थित चीनी मिल में सत्र 2024-25 के गन्ना पेराई का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के अध्यक्ष धर्मबीर सिंह डागर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह जानकारी देते हुए चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि डीसी एवं चीनी मिल के सह अध्यक्ष धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में गन्ना पेराई के शुभारंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि डॉ अरविंद शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे।