Rohtak News : सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने उपायुक्त सचिन गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नई अनाज मंडी पहुंचकर फसल खरीद का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर किसानों तथा आढ़तियों से संवाद किया तथा मौके पर फसल की ढेरियों से नमी मापक यंत्र से फसल की नमी भी जांची। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्देश दिए है। जिला प्रशासन के माध्यम से मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है तथा सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने किसानों का आह्ना किया कि वे अपनी फसलों को सुखाकर व साफ करके मंडियों में लाए ताकि फसल बिक्री में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंध करें तथा फसल अवशेषों को आग न लगाए। उन्होंने कहा कि गत दिनों प्रदेश में हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी का कार्य जारी है। संबंधित किसानों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसलों को हुए नुकसान का दावा किया गया है। सरकार द्वारा गिरदावरी कार्य पूर्ण होने के उपरांत किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
जिला स्तरीय समारोह के अलावा तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित
वहीं राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की चार पहलों के शुभारंभ अवसर पर जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय स्तर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शिरकत की।
विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई चार पहलों से नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से राहत मिलेगी तथा राजस्व विभाग की इन सेवाओं में पारदर्शिता और बढेगी तथा भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए सेवाओं का डिजिटलाइजेशन किया, जिससे इन सेवाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ी। वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाया है तथा आज इसी कड़ी में राजस्व विभाग की चार नई पहलों का शुभारंभ किया।
नागरिकों को राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई पहल के तहत अब नागरिक अपने घर से मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्री करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा तहसील में केवल फोटो, हस्ताक्षर व बायोमैट्रिक के लिए ही आना होगा। नागरिक अपनी भूमि की पैमाइश के लिए भी पेपर लैस निगरानी पोर्टल पर आवेदन सकेंगे तथा उनकी भूमि की पैमाइश की रिपोर्ट भी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। व्हाट्सएप चैटबोट के माध्यम से नागरिक अपनी जमीन से संंबंधित सभी आंकड़े देख सकेंगे तथा वांछित रिकॉर्ड भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा राजस्व विभाग के न्यायालयों की डिजिटल निगरानी प्रणाली के माध्यम से भी न्यायालयों के रिकॉर्ड को देखा जा सकेगा।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
कारागार मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का गत दिनों शुभारंभ किया है, जिसके तहत पात्र महिलाएं मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण कर रही है। पात्र महिलाओं को एक नवंबर 2025 से योजना के तहत 2100 रुपए की वित्तीय सहायता राशि उनको बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के लिए पांच करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है तथा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में यह योजना महत्वपूर्ण है। सरकार द्वारा सेवा सुशासन, पारदर्शिता एवं नवाचार के तहत नागरिकों को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जा रहा है।