Saturday, November 15, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : सीएम विंडो पर दी सीवर ओवरफ्लो की शिकायत, 15...

Rohtak News : सीएम विंडो पर दी सीवर ओवरफ्लो की शिकायत, 15 दिन बाद भी कोई जवाब नहीं

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक :आंबेडकर कॉलोनी की गली नंबर पांच में व एकता कॉलोनी में पिछले काफी समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। कॉलोनी के लोग संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत तक कर चुके, लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। हर दूसरे दिन सीवर ओवरफ्लो होकर गलियों में दूषित पानी खड़ा रहता है। कर्मचारी सफाई के लिए आते है तो स्थाई समाधान नहीं कर पा रहे है। ऐसे में लोगों का आवागमन में भी काफी समस्याएं आ रही है।

पूर्व पार्षद सूरजमल किलोई ने बताया कि 15 दिन पहले सीएम विंडो पर भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। वहां रहने वाले जयप्रकाश, नावोद, सुरेंद्र, जयभगवान और अजय ने बताया जिस समय सीवर ओवरफ्लो होते है, सारा दूषित पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। आंबेडकर कॉलोनी में दिवाली से दो दिन पहले पानी की पाइप ठीक करने के लिए एक गड्ढा खोदा था, आज तक वह भरा नहीं गया। सीवर ओवरफ्लो होने से वहां पर बदबू भी आती है। मच्छर पनप रहे हैं। पिछले काफी समय से वहां पर कोई सफाई नहीं की गई है। यहां पर पाइप ब्लॉक हो रखी है। इस कारण से सीवर ओवरफ्लो हो रहे है। इसी वजह से पीने का पानी भी कई बार दूषित आता है।

सीवर की सफाई के लिए विशेष टीम तैयार रहती है। जो शहर में सीवर की सफाई निरंतर करती रहती है। फिर भी कहीं पर ज्यादा दिक्कत होती है तो वहां जेट मशीन से सफाई करवाई जाती है। -प्रदीप, एसडीओ, जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग

RELATED NEWS

Most Popular