Rohtak News : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने महम खंड के विभिन्न गांवों में जल निकासी के कार्य का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित गांवों में जल निकासी के स्थायी समाधान के लिए 10 दिन में ओपन ड्रेन के प्रोजेक्ट तैयार करें ताकि भविष्य में जल भराव की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने सैमाण गांव में जलघर के टैंक से गंदे पानी की निकासी न होने के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के महम में तैनात उपमंडल अधिकारी सुरजीत सिंह को मौके पर चार्जशीट करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के कार्यकारी अभियंता को गांव वासियों को स्वच्छ पेयजल सप्लाई करने के प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा।
सचिन गुप्ता ने महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, सिंचाई विभाग, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, विकास एवं पंचायत व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ महम खंड के गांवों बहलबा, भैणी चंद्रपाल, भैणी सुरजन, सैमाण, भैणी मातो, भैणी महाराजपुर व भैणी भैरों में खेतों में पहुंचकर जल निकासी का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आगामी 10 दिन में सभी खेतों से जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे जिला प्रशासन का जल निकासी के कार्य में पूर्ण सहयोग करें ताकि किसानों की फसल की बिजाई हो सके। उन्होंने इन गांवों में जल निकासी के सभी बिंदुओं पर पहुंचकर जल निकासी का जायजा लिया तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त पंप सेट लगवाये।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मौके पर महम के उपमंडलाधीश से कहा कि जल निकासी के कार्य को निर्बाध रूप से पूर्ण करने के लिए राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की 24 घंटे रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि जल निकासी के कार्य को कोई भी व्यक्ति बाधित न कर सके। उन्होंने कहा कि हर खेत से जल निकासी के लिए ग्रामीणों के सहयोग से अस्थाई रूप से ट्रेंच (नाली) का निर्माण कर यथाशीघ्र जल निकासी के कार्य को पूरा करवाये। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नवंबर माह के दौरान संबंधित गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। सैमाण गांव में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत नियमानुसार बिजली आपूर्ति की जाये।
सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपरोक्त गांवों की कृषि भूमि से शीघ्र जल निकासी के प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि जल के प्राकृतिक प्रवाह के अनुसार ही जल निकासी करवाई जाये तथा प्राकृतिक प्रवाह को अवरूद्घ किए गए स्थानों पर पुलिया को खुलवाया जाये। यदि कोई व्यक्ति इसका विरोध करें तो कानूनी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सडक़ या रास्ते की पुलिया को अवरूद्घ न करें। जिला प्रशासन द्वारा सभी खेतों से जल निकासी का कार्य पूरा करवाया जायेगा। उन्होंने सैमाण गांव में तालाब में भरे गंदे जल की निकासी के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर महंत सतीश दास, महम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुकुल दहिया, तहसीलदार रवि, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश भारद्वाज, उपमंडल अधिकारी सुजीत एवं प्रेम सिंह, जिला पार्षद अमित रांगी सहित संबंधित गांवों के सरपंच, संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

