Rohtak News : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत जिला स्तर पर सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संविधान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इसके अलावा जिला के सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए के सभागार में जिला स्तरीय सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा। नगराधीश अंकित कुमार, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा तथा मौके पर उपस्थित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी संविधान प्रस्तावना को पढ़ा।
भारतीय संविधान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को भी लोगों तक पहुंचाया गया, जिसके अनुसार हम भारत के लोग केवल शब्द ही नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प/प्रतिज्ञा/विश्वास है। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से यह बताया गया है कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे विस्तृत, लिखित एवं लचीला संविधान है, जिसमें 395 अनुच्छेद, 22 भाग तथा 12 अनुसूचिया शामिल है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना को प्रदर्शित करें।