Rohtak News : थाना सदर के एरिया में 3 नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। रोहतक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना सदर निरीक्षक सुरेन्द्र ने बताया कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने पुलिस में 3 नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण करने बारे शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर धारा 65(2) बीएनएस व 06 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि थाना सदर के एऱिया मे स्थित स्कूल में बाल संरक्षण अधिकारियों द्वारा पॉस्को एक्ट 2012 के तहत जागरूक करने के लिए दौरा किया गया। इस दौरान स्कूल मे 3 नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया। जिस पर बाल कल्याण समिति ने तीनों बच्चियों की काउंसिलिंग की।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी रोहतक द्वारा इस विषय संबंध मे पुलिस मे शिकायत दी गई। जिला पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर तुंरत मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच महिला उप.नि. विजेता द्वाराकी गई। जांच के दौरान पीड़ितों की मेडिकल जांच करवाई गई तथा काउंसलिंग करवाई गई। मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए। पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए 18 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

