Rohtak News : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि खेल विभाग द्वारा 2 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में भारत कुमार व कुमारी तथा भारत केसरी दंगल का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए जिला रोहतक के खिलाड़ियों के चयन के लिए 29 नवंबर को सुबह 8 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में वेट कैटेगरी में चयन ट्रायल होंगे।
भारत कुमारी वेट कैटेगरी 62 किलोग्राम तक, भारत कुमार वेट कैटेगरी 74 किलोग्राम, भारत केसरी (लडक़ी) वेट कैटेगरी 62 किलोग्राम से अधिक तथा भारत केसरी (लडक़े) वेट कैटेगरी 74 किलोग्राम से अधिक के चयन ट्रायल होंगे। उपरोक्त वेट कैटेगरी में खिलाडिय़ों को एक किलोग्राम वजन की छूट प्रदान की जाएगी।
इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित 29 नवंबर को सुबह 8 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की प्रति व रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति साथ लेकर पहुंचे।

