Tuesday, September 30, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : भैंसरू कलां गांव को जिला का प्रथम मॉडल गांव...

Rohtak News : भैंसरू कलां गांव को जिला का प्रथम मॉडल गांव बनाया जाएगा

Rohtak News : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला के सभी गांवों को मॉडल गांवों के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। गांवों में शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भैंसरू कलां गांव को जिला का सर्व प्रथम मॉडल गांव बनाया जाएगा। गांव की सभी मांगों के संदर्भ में उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मांगों को पूर्ण करवाने के प्रयास किए जाएंगे।
सचिन गुप्ता सांपला खंड के गांव भैंसरू कलां स्थित ग्राम सचिवालय में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां के साथ ग्राम सचिवालय परिसर में पौधारोपण कर ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया। सचिन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की पीने के पानी की समस्या का आगामी दिसंबर माह तक पूर्ण समाधान कर दिया जाएगा। पेयजल से संबंधित जिला प्रशासन द्वारा परियोजना पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें भैंसरू कलां सहित 12 गांवों शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रशासन आपके गांव की नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत जिला प्रशासन गांव में पहुंचकर लोगों को घर द्वार पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा तथा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव के रास्तों को पक्का करने, पार्क विकसित करने, भैंसरू खुर्द के पशु अस्पताल के साथ गांव को जोडऩे, म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत गांव को जगमग घोषित करने, अमृत सरोवर के तहत तालाब का जीर्णोद्घार व अन्य मांगों की फिजिबिलियटी चैक करवाकर इन्हें पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र परिवारों की महिलाओं को आगामी एक नवंबर से 2100 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में 50 चिन्हित की गई सभी महिलाओं का योजना के तहत पंजीकरण करवाकर लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से लाभपात्रों को व्हीलचेयर, कमर बेल्ट व स्टिक वितरित की तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से पात्र व्यक्तियों को मौके पर वृद्घावस्था सम्मान भत्ता के लाभ पत्र वितरित किए। उन्होंने सोलर सिस्टम लगवाने वाले लाभार्थियों को अनुदान पत्र भी सौंपे। उन्होंने गांव की वीर नारी का सम्मान भी किया।
 उपायुक्त सचिन गुप्ता ने हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की शिकायतें व समस्याएं सुनी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करवाया जाएगा तथा गांव के विकास के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ग्राम पंचायत की और से उपायुक्त तथा जिला प्रशासन के सभी उच्चाधिकारियों का पगड़ी व शॉल भेंटकर मान-सम्मान किया गया। गांव की सरपंच सुनीता देवी तथा सरपंच प्रतिनिधि ऋषिप्रकाश ने गांव का मांगपत्र उपायुक्त को सौंपा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र ढुल, नगराधीश अंकित, कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शिखा सहरावत सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
RELATED NEWS

Most Popular