Monday, December 9, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं व 11वीं...

Rohtak News : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं व 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित

Rohtak News : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला के गांव घुसकानी स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहें है। कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन 9 नवंबर 2024 तक कर सकते है। प्रवेश परीक्षा 08 फरवरी 2025 को होगी।

अजय कुमार ने बताया कि कक्षा 9वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए विद्यार्थी रोहतक जिला का मूल निवासी हो एवं जिला रोहतक में स्थित किसी भी शासकीय/ गैर शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा आठवीं शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत हो, आवेदन के लिए पात्र होगा। विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होनी चाहिए।

इसी प्रकार कक्षा 11वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए विद्यार्थी रोहतक जिले का मूल निवासी हो एवं जिला रोहतक में स्थित किसी भी शासकीय/ गैर शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दसवीं शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत हो, आवेदन के लिए पात्र होगा। विद्यार्थी की जन्मतिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular