Rohtak News : एंटी नारकोटिक्स सेल रोहतक की टीम ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी सवार 3 युवकों को नशीले पदार्थों समेत काबू किया गया है। युवक से 370 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपियों को पेश अदालत किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल पी.एस.आई मनोज ने बताया कि स.उप.नि. संदीप के नेतृत्व में एएनसी की टीम रोहतक भिवानी रोड नजदीक शुगर मील के पास गश्त में मौजूद थी।
गुप्त सूचना के आधार पर सुनारिया से महम की तरफ जाने वाली रोड पर नाका बन्दी कर वाहनों की चेकिंग की गई।आल्टो में सवार युवकों को शक के आधार पर काबू किया गया। युवकों की पहचान विक्रम पुत्र विरभान, रवि पुत्र मुकेश व रामनिवास पुत्र महेन्द्र निवासीगण गाव भैणीचन्द्रपाल महम रोहतक के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर रवि के पास से 370 ग्राम चरस बरामद हुई है। युवकों के खिलाफ थाना बहुअकबरपुर में मामला दर्ज किया है।