Wednesday, January 22, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : एएनसी स्टाफ की टीम ने युवक को चरस सहित...

Rohtak News : एएनसी स्टाफ की टीम ने युवक को चरस सहित किया काबू

Rohtak News : एएनसी स्टाफ की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये युवक को नशीले पदार्थ सहित काबू किया गया है। युवक से 1 किलो 145 ग्राम चरस, 700 रुपये व दो मोबाइल फोन बरामद हुए है।

आरोपी को पेश अदालत किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी एएनसी स्टाफ पीएसआई मनोज कुमार ने बताया कि स.उप.नि. प्रदीप के नेतृत्व मे एएनसी स्टाफ की टीम महम हॉसी रोड के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की किशनगढ निवासी युवक नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुये नजदीक भीम सिंह कॉलोनी महम के पास खेत से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया।

युवक की पहचान जयभगवान पुत्र आजाद निवासी किशनगढ़ के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से 1 किलो 145 ग्राम चरस, 700 रुपये व दो मोबाइल फोन बरामद हुए है। युवक के खिलाफ थाना महम मे अभियोग संख्या 20/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular