Rohtak News : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को ऑनलाइन नागरिक सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल की है।
सरकार की इस नई पहल के जरिए अब प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर से मिलने का समय लेने के लिए टोल फ्री नंबर डायल-104 की सुविधा उपलब्ध करवाई है।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों को भी इस पोर्टल पर दर्ज करवाया जा सकता है। इसके बाद शिकायतकर्ता को पांच दिन की समयावधि में कॉल बैक की जाएगी। इस पोर्टल पर दवाइयों के बारे जानकारी ली जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिक अस्पतालों में लोगों को लंबी लाईन में लगने की झंझट से बचाना है।
इस सुविधा के जरिए अब डायल 104 पर कॉल कर पूर्व में ही डॉक्टर से परामर्श लेने का समय लिया जा सकेगा। इससे बिना किसी अड़चन के सुगम तरीके से ईलाज को सुविधाजनक बनाया जा सकेगा।