Rohtak News : सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच ने स्थानीय सेक्टर एक में मंदिर व चिल्डर्न पार्क के समीप सड़क का निरीक्षण किया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए समाधान शिविर में सेक्टर एक निवासियों ने सेक्टर एक में चिल्डर्न पार्क व मंदिर के समीप नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता के बारे में शिकायत दी थी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच को इस सड़क का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अभिनव सिवाच ने सेक्टर एक में स्थित इस सड़क का मौके पर निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित सेक्टरवासियों से इस बारे जानकारी हासिल की।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नवनिर्मित सड़क के सैंपल लेकर निर्माण सामग्री की जांच करवाई जाएगी तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।