Friday, November 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकलाहली स्टेडियम के पास हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार ट्रैक्टर...

लाहली स्टेडियम के पास हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आया, मौत

Rohtak News: लाहली गांव स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम के पास मंगलवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस हादसे के बाद रोड पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची ने जाम हटवाकर वाहनों को निकला।

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार भिवानी से सांपला जा रहा था। जब वह लाहली स्टेडियम के पास पहुंचा तो कार ने उसे टक्कर मार दी इसके बाद वह ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं हादसे की सूचना पर कलानौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा है। मृतक की पहचान भिवानी निवासी करीब 35 वर्षीय अमरदेव पुत्र रामेश्वर के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है बाइक सवार ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया।

ये भी देखें…

RELATED NEWS

Most Popular