Sunday, January 26, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : अवैध हथियार सहित युवक काबू, पुलिस ने सप्लाई करने...

Rohtak News : अवैध हथियार सहित युवक काबू, पुलिस ने सप्लाई करने वाले को भी दबोचा

Rohtak News : रोहतक पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया गया है। युवक से एक देसी पिस्तौल व एक रौंद बरामद हुआ है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रभारी एवीटी स्टाफ़ निरीक्षक अनेश कुमार ने बताया कि स.उप.नि. अनिल के नेतृत्व मे एवीटी स्टाफ की टीम सुनंदरपुर रोड के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त रोहतक की तरफ़ से आ रहे युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान रामचंद्र उर्फ़ हैप्पी पुत्र उदयसिंह निवासी नेहरू कॉलोनी के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्तौल व एक रौंद बरामद हुआ है।

युवक के खिलाफ थाना शहर रोहतक मे अभियोग संख्या 30/2025 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। मामले की जाँच स.उप.नि राजीव द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दाैरान सामने आया कि रामचंद्र ने असलाहा अपने जीजा से लिया था। आरोपी को असलाहा सप्लाई करने वाले युवक रावेंद्र पुत्र कृष्ण निवासी मीशा कला उतर प्रदेश हाल बरसी नगर रोहतक को गिरफ़्तार किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular