रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के अमूल्य बलिदान और योगदान से आमजन सुरक्षित है। एक सैनिक न केवल अपनी शहादत से देश को सींचता है, बल्कि समाज के निर्माण में भी सेना और अर्धसैनिक बलों का बहुत बड़ा योगदान होता है। राष्ट व समाज को दिए जाने वाले इनके बलिदान की किसी से तुलना नहीं की जा सकती।
उपायुक्त खड़गटा मंगलवार को 9वें आम्र्ड फोर्स वेटरन डे के अवसर पर एमडीयू परिसर में स्थित राज्य स्तरीय युद्घ स्मारक परिसर के भवन में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सेना मेडल हासिल करने वाले सेना अधिकारियों व जवानों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सैनिक और अर्धसैनिक के बिना न तो देश सुरक्षित और न देश की जनता सुखी है। जब-जब देश को उनकी जरूरत हुई है उन्होंने अपनी शहादत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश व समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वालों को लोग हमेशा याद रखते है और उनका समाज में सर्वपरि स्थान होता है।
धीरेंद्र खड़गटा ने समारोह में उपस्थित सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे समाज के निर्वहन में अपने जीवन अनुभवों का योगदान दें। इस दौरान उन्होंने सैनिकों से संबंधित समस्याएं और उनके निवारण के सुझाव भी मांगे। सेवानिवृत सेना अधिकारियों ने उपायुक्त से ईसीएचएस के नया भवन उपलब्ध करवाने, एक ही जगह कैंटीन उपलब्ध करवाने और जिला सैनिक रेस्ट हाऊस परिसर का नवनिर्माण करवाने की मांग की।
कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक और अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड की सचिव गोरिका सुहाग ने उपायुक्त का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सेना मेडल हासिल करने वाले ब्रिगेडियर जेएस बुधवार, ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, कैप्टन सुरता राम, कैप्टन राजबीर सिंह, कैप्टन रमेश कुमार, चांद सिंह, हवलदार धर्मबीर सिंह, भगवान सिंह,संजय मलिक, ओम प्रकाश, नायक जगबीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुबेदार संजय कुमार ने किया। इस दौरान सेना व अर्धसैनिक बलों के अनेक अधिकारी व सैनिक मौजूद थे।