रोहतक : सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे समाधान शिविर नागरिकों की बिजली और पेयजल आदि आम समस्याएं दूर करने के साथ साथ असहाय एवं जरूरतमंदों के लिए कारगर साबित हो रहे हैं।
मंगलवार को समाधान शिविर में नागरिकों की समस्या सुन रहे एसडीएम आशीष कुमार ने स्थानीय गौड कॉलेज कॉलोनी निवासी 8वीं कक्षा छात्रा संजू व उसके साथ आए उसकी दादी को रेडक्रॉस की तरफ से तुरंत प्रभाव से घर का राशन मुहैया करवाया और अगले शैक्षणिक सत्र में किताब, कॉपी, स्टेशनरी व स्कूल ड्रेस मुहैया करवाने की व्यवस्था की। इस पर छात्रा संजू के साथ-साथ उसकी दादी ने भी जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।
समाधान शिविर के दौरान गौड कॉलेज निवासी एक बुजुर्ग महिला अपनी पौत्री के साथ एसडीएम के सामने परिवार को सहायता प्रदान करने का आवेदन लेकर पहुंची। चलने-फिरने में असमर्थ इस बुजुर्ग महिला के साथ आई उसकी पौत्री संजू ने एसडीएम को बताया कि उसके दो भाई-बहन हैं। उनके माता-पिता का काफी साल पहले देहांत हो चुका है। अब वे अनाथ है, उनके परिवार में उनके बूढ़े दादा-दादी है जो लाचार है। पेंशन के अलावा उनके पास आमदनी का कोई साधन नहीं है। इससे न तो उनकी पढ़ाई हो रही है और न ही परिवार सही ढंग से चल रहा है। संजू ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि वह भी दूसरे बच्चों की तरह आगे पढ़ कर कामयाब होना चाहती है, लेकिन उसके पास में पढ़ाई के लिए पैसे नहीं हैं।
इस पर एसडीएम ने उसी समय रेडक्रॉस सचिव को इस परिवार के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने और संजू तथा उसके भाई-बहन के लिए स्कूल ड्रेस, पुस्तकों व फीस आदि की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। बुजुर्ग महिला अपनी पौत्री संजू के साथ रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर के पास पहुंची। रेडक्रॉस सचिव ने उसी समय बुजुर्ग महिला को घर का राशन उपलब्ध करवाया और छात्रा संजू को आश्वस्त किया कि फीस या पुस्तकों आदि के खर्च के अभाव में उनको पढ़ाई से महरूम नहीं होने दिया जाएगा। उनको हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।