रोहतक : सर छोटूराम स्टेडियम रोहतक में आवासीय कुश्ती खेल अकादमी में महिला खिलाड़ियों की डायट पर प्रतिदिन 400 रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त अजय कुमार ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि खेल विभाग द्वारा स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में चल रही लड़कियों की आवासीय कुश्ती खेल अकादमी में अभ्यास करने वाले 25 खिलाड़ी को 400 रुपये प्रति खिलाड़ी प्रतिदिन की दर से ठहराव स्थल पर भोजन दिया जाना है।
कुश्ती खेल अकादमी की लडक़ी खिलाड़ियों को प्रतिदिन भोजन देने हेतु इच्छुक ठेकेदार या फर्म अपनी कुटेशन दरें ब्रैक फास्ट, लंच, डिनर के मैन्यू सहित बंद लिफाफे में 26 जून 2024 को सांय 4 बजे तक सोनीपत रोड स्थित स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में जमा करवाएं। कार्यालय में प्राप्त कुटेशनें गठित कमेटी के सामने 27 जून 2024 को दोपहर 2 बजे जिला खेल कार्यालय में खोली जायेगी। खेल अकादमी के संबंध में नियम व शर्तें मौके पर बता दी जाएंगी।