Rohtak News : आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। हर घर/दुकान/संस्थान तक कूड़े लेने के लिए वाहन पहुंच रहे परन्तु कुछ व्यक्ति अभी भी कूड़ा सड़क पर फेंक देते हैं। पूर्व में सभी से अपील भी की गई थी कि गंदगी न फैलाएं, प्रतिबंधित प्लास्टिक को न बेचे अन्यथा नगर निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बुधवार को सफाई शाखा की टीम ने शहर में निरीक्षण किया जिस दौरान 11 चालान 7800 रूपये के गंदगी फैलाने वालों व 5 चालान 7500 रुपए के प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचने वालों के किए गए। टीम द्वारा चालान के साथ-साथ सख्त चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में गंदगी फैलाते या सिंगल यूज प्लाटिक बेचते हुए पाये गये तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा जिसके लिए सम्बन्धित स्वयं जिम्मेदार होंगे।
निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि रोहतक शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य अतिक्रमण विरोधी अभियान चलायाकर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उनके चालान किए जा रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण करने वाले 15 व्यक्तियों के 9700 रुपए के चालान किए गए। दुकानदारों से अपील की गई कि अतिक्रमण न करें अन्यथा नगर निगम द्वारा सम्बन्धित के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

