Rohtak News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलशन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान द्वारा बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में 4 मुकदमों की सुनवाई की गई, जिसमें 3 बंदियों को रिहा किया गया। यह इस महीने की दूसरी जेल लोक अदालत थी।
डॉ. तरन्नुम खान ने बताया कि इस महीने की पहली जेल लोक अदालत 2 अप्रैल 2025 को लगाई गई, जिसमें भी 3 मुकदमों की सुनवाई की गई और तीन बंदियों को रिहा किया गया। मार्च माह में कुल 2 जेल लोक अदालतों का आयोजन किया गया, जिसमें 7 मुकदमों की सुनवाई हुई और 6 बंदियों को रिहा किया गया।
इसी के साथ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया द्वारा चलाए गए मिशन मोड अभियान के तहत जिला जेल रोहतक में बंद कैदियों को इसके बारे में अवगत कराया और बताया कि अगर कोई कैदी सुप्रीम कोर्ट में अपनी सजा के खिलाफ अपील करना चाहता है तो उसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रोहतक द्वारा गठित पांच लीगल एंड डिफेंस काउंसिल जिसमें एक महिला पैनल अधिवक्ता की टीम बनाई गई है, जिससे मिलकर वह अपनी लिखित दरखास्त देकर व केस की पूरी जानकारी बता कर अपने केस की अपील सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में दायर करवा सकते हैं।