Rohtak News : स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय कामरेड लक्ष्मणदास का 127वां जन्मदिवस बुधवार को बड़ी सादगी से मनाया गया। विदित रहे कि 2 अक्टूबर 1898 को रोहतक शहर में उनका जन्म हुआ था। परिजनों और परिचितों ने हवन यज्ञ करके उनको याद किया।
याद रहे कि स्व. कामरेड़ लक्ष्मणदास ने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसके चलते उन्हें लगभग ढ़ाई वर्ष का कारावास भी भुगतना पड़ा। यही नहीं उनके घर में प्रसिद्ध लेखक यशपाल और वैघ लेखराम के सहयोग से अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिए बम भी बने।
इस अवसर पर डॉ. सतबीर सरवारी, प्रवीन बतरा, वीरेंद्र फौगाट, सोमनाथ शर्मा, नवीन मलिक, रामलाल बजाज, मनमोहन कथूरिया सहित उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। कामरेड़ लक्ष्मणदास जिला कांग्रेस कमेटी के अनेक वर्षों तक महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे।