Tuesday, November 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने संभाला कार्यभार

रोहतक के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने संभाला कार्यभार

Rohtak News :  रोहतक के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने साेमवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक पहुुचकर पुलिस अधीक्षक रोहतक का कार्यभार संभाला लिया है।

इस मौके पर सभी राजपत्रित अधिकारियों ने उनका स्वागत किया है। कार्यालय में पुलिस अधीक्षक नें जिला में तैनात अधिकारियों के साथ मुलाकात की। 2015 बैंच के आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र बिजारणिया का कार्यभार संभालने से पहले पुलिस अधीक्षक भिवानी के पद पर तैनात रहे है।

इस अवसर पर एएसपी वाए. एन. आर. शशिशेखर, उप पुलिस अधीक्षक रवि खुंडिया, उप पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र, उप पुलिस अधीक्षक महम संदीप, उप पुलिस अधीक्षक सांपला रजनीश, उप पुलिस अधीक्षक कलानौर राकेश, उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ सोढी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया ने अपनी प्राथमिकताओं बारे बताते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य कानून व्यवस्था स्थिति को बनाए रखना, अपराध की रोकथाम करना व अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करना है। किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने नही दिया जाएगा। जो कोई व्यक्ति कानून के खिलाफ जाकर कार्य करेंगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। रोहतक पुलिस अथक प्रयास करेंगी कि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके तथा आपराधिक वारदातों को जल्द से जल्द हल किया जाए। इसके अलावा यातायात व्यवस्था, नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री, अवैध कारोबार आदि को हल करने के लिए भी उचित कदम उठाएं जाएगे। लोगो की शिकायतों को भी प्रभावी तरीके से हल करने के प्रयास किए जाएगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular