रोहतक: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक यूनिट ने कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस को 10 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए है। एनसीबी यूनिट ने आरोपी को बहादुरगढ़ के विश्वकर्मा चौक से गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना मिलने पर की कार्रवाई
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट रोहतक के प्रभारी निरीक्षक सुखपाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थ की रोकथाम के संबंध में ये कार्रवाई की गई है। उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंकित उर्फ अंकु नाम का एक युवक प्रतिबन्धित इन्जेक्शन बेचने का काम करता है। युवक विश्वकर्मा चौक पर ये नशीले इन्जेक्शन बेचने की फिराक में है।
आरोपी के पास से 10 प्रतिबन्धित इंजेक्शन बरामद
उन्होंने बताया कि इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई। आरोपी के पास से 10 प्रतिबन्धित इंजेक्शन बरामद हुए। जिसके बाद इस सन्दर्भ में थाना शहर बहादुरगढ़ में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करवाकर आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।
वहीं निरीक्षक सुखपाल प्रभारी युनिट रोहतक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर जानकारी दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से ही “नशा मुक्त हरियाणा-नशा मुक्त भारत” बनाया जा सकता है।