रोहतक नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा घर-घर से कूड़ा के कार्य की निरंतर निगरानी की जाए। नगर निगम द्वारा सनसिटी में कूड़ा उठान का कार्य में लगे हुए एक टिप्पर व एक ट्रैक्टर ट्राली द्वारा कूड़ा बाहर डालने पर सनसिटी कम्पनी का 75000 रुपए का चालान किया गया।
नगर निगम आयुक्त ने यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा रोहतक शहर में बेसहारा पशुओं को पकड़वाने का अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा इस माह 99 से अधिक पशु निगम क्षेत्र से पकड़वाकर गौशाला में छोड़े जा चुके है। तथा सोमवार को भी नगर निगम द्वारा 17 पशुओं को जींद रोड, जनता कालोनी, गांधी कैंप इत्यादि स्थानो से पकड़वाकर गौशाला में छुड़वाया गया। नगर निगम द्वारा पशुओं को पकड़वाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
आयुक्त डॉ आनंद शर्मा ने आमजन से पुनः अपील की है कि वे अपने पालतु पशुओं को खुले में न छोड़े क्योकि इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती हैं व आमजन को भी असुविधा होती हैं। पशुओं को खुले में छोड़ने वालों के विरूद्व नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी तथा प्रथम बार पशु पकड़े जाने पर 5000 रुपए जुर्माना व दूसरी बार पशु पकड़े जाने पर 11000 रुपये जुर्माना तथा तीसरी बार पशु पकड़े जाने पशु को जब्त करने के साथ-साथ 21000 रुपए जुर्माना वसूला किया जाएगा।