Friday, September 5, 2025
Homeहरियाणारोहतकसिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर रोहतक नगर...

सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर रोहतक नगर निगम की सख्ती, काटे चालान

Rohtak News : नगर निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक द्वारा ‘‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025’’ को सफल बनाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

नगर निगम विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक व संयुक्त आयुक्त मंजीत सिंह ने गुरुवार को स्वयं सेक्टर-3 सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया गया जिस दौरान मंडी में उपस्थित नागरिकों एवं दुकानदारों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है। लोगों से अपील की गई कि वे कपड़े, जूट अथवा अन्य पर्यावरण अनुकूल थैलों का उपयोग करें। नगर निगम की टीम द्वारा मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 26 चालन 7000 रूपये के किए गए। अब नगर निगम की टीमें बाजार एंव सब्जी मण्डियों का निरीक्षण करेंगी तथा नियमो का अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए चालान करेंगी।

आयुक्त ने बताया कि अगमजोत कौर व ग्रेसी कठपुतली कामेडियन ने विडियो के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक/थैलियो का प्रयोग न करने बारे संदेश दिए गया कि वे दुकान/बाजार/सब्जी मण्डी इत्यादि में जाते समय घर से कपड़े, जूट अथवा अन्य पर्यावरण अनुकूल थैलों लेकर जाये तथा उसका प्रयोग करें। सिंगल यूज़ प्लास्टिक एक कचरा ही है या यह भी कहे कि शहर को गंदा व दूषित करने में सिंगल यूज़ प्लास्टिक ही सबसे अधिक भूमिका रहती है। शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। सभी नागरिकों और मार्किट एसोसिएशनों से अपील है कि दुकान/बाजार/सब्जी मण्डी इत्यादि में जाते समय घर से कपड़े, जूट अथवा अन्य पर्यावरण अनुकूल थैलों लेकर जाये तथा उसका प्रयोग करें।

RELATED NEWS

Most Popular