Wednesday, December 17, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक नगर निगम की सख्ती जारी : अतिक्रमण हटाने के दौरान झगड़ा...

रोहतक नगर निगम की सख्ती जारी : अतिक्रमण हटाने के दौरान झगड़ा करने वालों के खिलाफ अब होगी कड़ी कार्रवाई 

Rohtak News : रोहतक नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ सख्त एक्शन जारी है। आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम निरंतर प्रयासरत है।
आयुक्त ने कहा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरूद्व निरंतर कार्रवाई की जाएगी। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान झगड़ा करने वालों के विरूद्व भी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का उद्देश्य व्यापारियों को परेशान करना नहीं है, बल्कि शहर में स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है, इसलिए अब कठोर कार्रवाई की जा रही है। एन्फोर्समेंट टीम को आदेश दिए जा चुके है कि वह प्रतिदिन निरीक्षण करें और जिन क्षेत्रों में बार-बार अतिक्रमण हो रहा है, वहां पर कार्रवाई करें। अतिक्रमण न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित करता है, बल्कि यह शहर की सुंदरता और नागरिकों की सुविधा में भी बाधा डालता है।
वहीं बुधवार को भी भू-अधिकारी संदीप बतरा की देख-रेख में नगर निगम की एन्फोर्समेंट ने प्रताप चौक, भिवानी स्टैंड, रेलवे रोड़, अप्रोच रोड़ आदि क्षेत्रों में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। जिस दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण जैसे कि फलैक्स बोर्ड, फुटपाथों पर रखे सामान, काउंटर, डम्मी, बड़े बर्तन यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाला आदि 25 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया।
RELATED NEWS

Most Popular