Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों पर फिर शुरू की सख्ती, 70 लोगों...

रोहतक नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों पर फिर शुरू की सख्ती, 70 लोगों पर लगाया जुर्माना

रोहतक नगर निगम ने सार्वजनिक एवं सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। निगम प्रशासन ने 70 व्यक्तियों को चिन्हित कर 38300 रुपए के चालान किए हैं।
नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर चलाया जा रहा है जिस दौरान अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उनके चालान किए जा रहे है। इसी कड़ी में नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने भू-अधिकारी संदीप बतरा की निगरानी व अतिक्रमण निरीक्षक गुरदेव सिंह की देख-रेख में मालगोदाम रोड़, पुराना बस स्टैंड, कच्चा बेरी रोड, भिवानी स्टैंड इत्यादि स्थानों से अतिक्रमण हटवाने का अभियान चलाया जा रहा है जिस दौरान अतिक्रमण करने वाले 70 व्यक्तियों को चिन्हित कर 38300 रुपए के चालान किए गए। इसके अतिरिक्त निगम की टीम द्वारा दुकानदारों से अपील भी की गई कि अतिक्रमण न करें अन्यथा नगर निगम द्वारा सम्बन्धित के विरूद्व सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है तथा आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है। परन्तु कुछ दुकानदार सड़कों, फुटपाथों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण कर लेते हैं जिससे यातायात व आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। पहले भी यह बताया जा चुका है कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। नगर निगम द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा।
 निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने नागरिकों एवं व्यापारियों से पुनः अपील की गई कि वे स्वेच्छा से सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाएं तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
RELATED NEWS

Most Popular