रोहतक नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम एवं नगर पालिकाओ के अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की गई जिस दौरान नगर निगम व नगर निकायो के अधिकारियो को सम्पत्तिकर जमा करवाने बारे प्रयास करने हेतु निर्देश दिए गए। नगर निगम, रोहतक द्वारा 286 से अधिक बकायादारो को नोटिस जारी किए जा चुके है तथा वर्तमान में एक लाख से अधिक सम्पत्तिकर बकाया राशि वाले बकायादारो की ही सूचि तैयार कर नोटिस जारी किए जा रहे है। नोटिस में निर्धारित समयावधि के पश्चात सम्पत्तिकर न जमा करवाये जाने पर, नियमानुसार सम्पत्ति सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि सम्पत्ति की सूचना स्वतः प्रमाणित करवाने के कार्य में भी तेजी लाये तथा आमजन को इस बारे जागरूक किया जाये कि यह अतिआवश्यक प्रक्रिया है।
सम्पत्ति को स्वतः प्रमाणित करने पर सम्पत्ति मालिक के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति आपकी प्रोपर्टी आई.डी. पर अपना आवेदन नहीं कर सकता और न ही प्रोपर्टी आई.डी के सम्बंध में सूचना प्राप्त कर सकता है। इस प्रक्रिया के पश्चात अन्य कोई आपकी प्रोपर्टी आई.डी. का (NDC) No Dues certificate नहीं निकाल सकता है। भविष्य में सम्पत्ति आई.डी. से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सम्पत्ति का स्वतः प्रमाणित करना अतिआवश्यक है। लाल डोरा के अर्न्तगत आने वाली सम्पत्तियो के अधिभोगियो को दिए जाने वाले सम्पत्ति प्रमाण पत्र के कार्य में भी तेजी लाने के बारे भी निर्देश दिए गए है।
बैठक में संयुक्त आयुक्त भूपेन्द्र सिंह व नवदीप सिंह, उपनिगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह, सहायक नगर योजनाकार तिलक राज, नगर अभियंता तरूण कुमार, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी जगबीर सिंह, भू अधिकारी संदीप बत्तरा व पालिकाओ के अधिकारी उपस्थित रहे।