Sunday, February 23, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक नगर निगम चुनाव : मेयर पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने...

रोहतक नगर निगम चुनाव : मेयर पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

रोहतक नगर निगम चुनाव :  आम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि को आज मेयर पद के पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर निगम के सदस्यों के लिए वार्ड अनुसार नियुक्त किए गए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

मेयर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमित खटक, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राम अवतार वाल्मीकि, कांग्रेस प्रत्याशी सूरजमल तथा इनेलो प्रत्याशी सूरज शामिल है। नगर निगम के आम चुनाव के लिए मेयर व सदस्यों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। नगर निगम के सदस्यों के लिए संबंधित वार्डों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों के कार्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अंतिम दिन तक प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच संबंधित कार्यालयों में 18 फरवरी को की जाएगी तथा 19 फरवरी को दोपहर बाद 3 बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे। इसी दिन 3 बजे के बाद चुनाव मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

 22 वार्डों में पार्षद पद के लिए 154 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किए दाखिल

निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या एक से 13 उम्मीदवारों कृष्ण, पूनम, नीलम पांचाल, सिमरनजीत कौर, जितेंद्र, विरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, जयपाल, अक्षय कुमार, टीनू, संजय कुमार व कर्ण नांदल, वार्ड संख्या दो से 7 उम्मीदवारों अशोक कुमार, सोमनाथ खुंडिया, कुलदीप, वैष्णवी बैरागी, सागर, आशा लता व सुरेंद्र, वार्ड संख्या 3 से 8 उम्मीदवारों रेनूका बिडलान, शोभा, ज्योति, मोनिका रानी, मंजू, कीर्ति, कशमीरा देवी एवं अरूणा, वार्ड संख्या 4 से 5 उम्मीदवारों में से आज रिंकू, सपना व ज्योति, वार्ड संख्या 5 से 9 प्रत्याशियों सतीश कुमार, रवि, संदीप, ज्ञान सिंह, सुरेश चंद्र, मोहित, धर्मेन्द्र सिंह, शिव कुमार व गीता, वार्ड संख्या 6 से 6 उम्मीदवारों आकांक्षा भटनागर, नीरा भटनागर, सपना अग्रवाल, मीनाक्षी जैन, पलका व आशा रानी ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि नगर निगम वार्ड संख्या 7 से 6 उम्मीदवारों से 4 उम्मीदवारों संजय, कपिल नागपाल, संजय व मयंक मलिक ने आज नामांकन पत्र भरे। वार्ड संख्या 8 से 6 प्रत्याशियों कविता देवी, शारदा, कविता, अंजू सैनी, संगीता व आशा कुमारी, वार्ड संख्या 9 से 7 उम्मीदवारों रविंद्र, सचिन, मंजू, जगबीर, कुलबीर व जयपाल सिंह, वार्ड संख्या 10 से कुल 3 में से आज दो प्रत्याशियों ज्योति, ज्योति, वार्ड संख्या 11 में कुल 7 में से आज 5 उम्मीदवारों परीक्षित देसवाल, जितेंद्र सिंह, भव्या देसवाल, राजेश व उपासना, वार्ड संख्या 12 से कुल 11 उम्मीदवारों में आज 8 उम्मीदवारों कदम सिंह अहलावत, शुभम पांडे, संदीप अहलावत, सुशील, टेकचंद तलवार, अरविंद, कृष्ण कुमार, भूपेंद्र सिंह, वार्ड संख्या 13 से कुल 9 उम्मीदवारों में से आज 7 उम्मीदवारों धर्मवीर, यशवीर खरब, सत्यपाल सिंह, कृष्णा, नरेश, बलराज सिंह व संदीप कुमार, वार्ड संख्या 14 से कुल तीन उम्मीदवारों में से आज दो उम्मीदवारों आरती जुनेजा व कंचन खुराना, वार्ड संख्या 15 से दो उम्मीदवारों अनीता व संजय कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि वार्ड संख्या 16 से 2 प्रत्याशियों मुक्ता व मयूर, वार्ड संख्या 17 से कुल 5 उम्मीदवारों में से आज 3 उम्मीदवारों गुलशन कुमार, पुनीत व डिंपल जैन, वार्ड संख्या 18 से 7 उम्मीदवारों सुदेश, सुशीला, रितू कुमारी, खुशी, बेबी रानी, सोनिया व सीमा, वार्ड संख्या 19 से 8 उम्मीदवारों अभिमन्यू, शिव कुमार, पवन कुमार, अतुल कुमार, विजय कुमार गोयल, नरेंद्र, बलराम गोयल व पल्लव, वार्ड संख्या 20 से कुल 9 उम्मीदवारों में से आज 7 उम्मीदवारों विनोद कुमार, आशीष, प्रवीन कौशिक, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कौशिक व मुकुल देसवाल, वार्ड संख्या 21 से कुल 15 उम्मीदवारों में से आज 13 उम्मीदवारों दीपक, दिपांशू, प्रवीन शर्मा, मंजू कुमार, कुसुम, दीपक, अमित, शमेशर सिंह, मीनू रानी, जगफूल सिंह, किरण देवी, अमित कुमार व बिजेंद्र तथा वार्ड संख्या 22 से कुल 6 उम्मीदवारों में से आज तीन उम्मीदवारों योगिता, रीना व सुनेहरी ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular