Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक नगर निगम आयुक्त हुए सख्त, अधिकारियों व सफाई कार्य कर रही...

रोहतक नगर निगम आयुक्त हुए सख्त, अधिकारियों व सफाई कार्य कर रही एजेंसियों को दिए निर्देश…

रोहतक। नगर निगम आयुक्त अजय कुमार ने सफाई कार्य की समीक्षा के लिए निगम अधिकारियों की बैठक ली। आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों व सफाई कार्य कर रही एजेंसियों को निर्देश दिए है कि शहर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा आमजन से यह फीडबैक मिलना चाहिए कि हर घर से कूड़ा उठान का कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिन घरों द्वारा कूड़ा निगम की गाड़ी को नहीं दिया जा रहा उनसे पूछा जाए कि उनका कूड़ा कहां है। मुख्य मार्गों व गलियों में कूड़े के ढेर नहीं होने चाहिए, प्रत्येक घर से कूड़ा उठान का कार्य सुनिश्चित किया जाये।
सफाई कार्य कर रही एजेंसियो द्वारा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाए, गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने पर जोर दिया जाए।

बैठक में संयुक्त आयुक्त विजय सिंह, कार्यकारी अभियंता मंदीप धनखड़, मुख्य सफाई निरीक्षक सुन्दर सिंह व हर्ष चावला, कनिष्ठ अभियंता विकास तथा सफाई कार्य कर रही एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular