रोहतक: नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा घर-घर से कूड़ा उठान के लिए ई-निविदा के माध्यम से कार्य आवंटित किया जा चुका है। नगर निगम क्षेत्र को इस कार्य के लिए पांच जोन में बाटा गया है तथा सम्बन्धित एजेन्सियों द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए 17 टिप्पर, 16 ट्रैक्टर ट्राली व 7 रेहड़ी लगाई गई है।
इसके अतिरिक्त शहर से गंदगी के ढेर उठाने के लिए 33 ट्रैक्टर ट्राली, 4 जे.सी.बी., 2 लोडर, 1 हाईवा लगाई जा चुकी है। सम्बन्धित एजेन्सियो को निर्देश दिए जा चुके है कि दो दिन के अंदर-अंदर शेष संसाधन भी घर-घर से कूड़ा उठान के लिए लगाये तथा एक-दो दिन के अंदर 20 टिप्पर व 40 रिक्शा रेहड़ी बढ़ाएं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि गत 30 जून 2025 को नगर निगम क्षेत्र से कूड़ा उठान का कार्य समाप्त हो गया था, आमजन की सुविधा हेतु वर्तमान में नगर निगम द्वारा तीन महीने के लिए कूड़ा उठान का कार्य आवंटित किया गया है तथा पांच वर्ष के कार्य के लिए ई-निविदा की जा चुकी है। नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिए जा चुके है कि इस कार्य की निरंतर निगरानी कर जल्द से जल्द सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने आमजन से भी पुनः अपील है कि गंदगी न फैलाएं तथा इधर-उधर न फेंके व सभी अपने घरो, दुकानों, संस्थानों, रेहड़ी/फड़ी आदि से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने हेतु डस्टबीन एवं 5, 10 या 20 किलोग्राम के बायोडिग्रेबल बैग में डाल कर बांध दें जिसे नगर निगम द्वारा उठवाया जाएगा।