रोहतक नगर निगम ने कूड़ा जलाने वालों और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदूषण को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी।
निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक शहर की स्वच्छता, और पर्यावरण संरक्षण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए विशेष स्वच्छता निरीक्षण अभियान संचालित किया गया।
निगम की सफाई शाखा की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में कचरा फैलाने वालो, डस्टबीन न रखने वालो, बायो-मेडिकल वेस्ट को घरेलू वेस्ट में मिक्स करने और कूडे़ में आग लगाने जैसी गतिविधियो की निगरानी एंव नियमो की उलंघना करने वालो पर कार्यवाही हेतु निरीक्षण किया गया। जिस दौरान निगम की टीम द्वारा कार्यवाही करते 13 चालान 13200 रूपये के किए गए।
अभियान के दौरान एक संस्था/व्यक्ति द्वारा बायो-मेडिकल वेस्ट को घरेलू कूड़े के साथ मिलाकर फेंकने का मामला सामने आया। घटना की गंभीरता को देखते हुए निगम की टीम ने 5000 रुपए का चालान किया गया तथा चेतावनी दी गई कि भविष्य यदि ऐसा पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्व चालान के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बढते प्रदूषण एंव GRAP लगने के कारण कूड़े में आग लगाना पूर्ण प्रतिबंध है ऐसा करने पर निगम की टीम द्वारा चालान किया जायेगा। निगम के कर्मचारियो को भी सख्त निर्देश दिए जा चुके है कि कूड़े में आग न लगने दे यदि कोई मामला दिखे तो उसकी जानकारी सम्बन्धित सहायक सफाई निरीक्षक को दे ताकि उनका चालान किया जा सके। क्योकि कूड़े में आग लगाने से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता है। निगम की टीम द्वारा शहर में निरीक्षण के दौरान एक होटल द्वारा कूड़ा सार्वजनिक स्थान पर डालने पर 5000 रुपए का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त 10 चालान गंदगी फैलाने वालो व डस्टबीन न रखने वालों के 3200 रुपए के किए गए।
नगर निगम रोहतक ने नागरिकों, संस्थाओं, दुकानदारों, क्लीनिकों, लैबों और अस्पतालों से अपील है कि मेडिकल वेस्ट को घरेलू कूड़े में न मिलाएँ, कूड़े में आग न लगाए, डस्टबीन अवश्य रखे। शहर को स्वच्छ, सुन्दर और प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए नियमों का पालन आप सबकी भी जिम्मेदारी है।

