रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के आदेशानुसार सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच ने स्थानीय लघु सचिवालय तथा खजाना कार्यालय में वाहनों की पार्किंग के लिए की गई नई व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लघु सचिवालय के सामने पार्किंग को आम जनता तथा स्टाफ के सदस्यों के लिए खोल दिया गया है। इसी तरह स्थानीय खजाना कार्यालय में भी आम जनता व स्टाफ के सदस्यों के लिए पार्किंग को खोला गया है। अब इन पार्किंग में पार्किंग फीस नहीं देनी होगी।
लघु सचिवालय एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में आने वाली आम जनता एवं स्टाफ के सदस्यों के वाहनों की पार्किंग के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।