Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक MDU ने चुनाव के चलते बदला परीक्षा केंद्र, जानिए अब कहा...

रोहतक MDU ने चुनाव के चलते बदला परीक्षा केंद्र, जानिए अब कहा बना एग्जाम सेंटर

रोहतक। रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की परीक्षाओं के लिए बनाए गए केंद्रों को शिफ्ट किया गया है। यह फैसला लोकसभा चुनाव को लेकर लिया गया है। राजकीय महाविद्यालय पलवल में बनाए गए UG/PG परीक्षा केंद्र को राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय पलवल में शिफ्ट किया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के चलते राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र नंबर 611 को 24 मई से 8 जून तक या सभी यूजी/पीजी परीक्षाओं के पूरा होने तक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रो. तनेजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र नंबर 611 राजकीय महाविद्यालय पलवल है। वे अब अपना परीक्षा केंद्र 611 लेफ्ट विंग, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल को अधिसूचित मानें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular