Thursday, January 16, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak MBBS Exam Scam: CPI ने घोटाले में उच्च अधिकारियों की मिलीभगत...

Rohtak MBBS Exam Scam: CPI ने घोटाले में उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के लगाए आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग

Rohtak : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की हरियाणा राज्य कमेटी ने रोहतक स्थित पीजीआई (PGI) मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस (MBBS) दिखिलों में धांधली के भंडाफोड़ की जांच की धीमी गति पर विक्षोभ प्रकट किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले  हफ्ते पीजीआई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस दाखिलों में हो रहे फर्जीवाड़े और घोटाले का मिडिया ने पर्दाफाश किया था। इस दौरान पता चला था कि एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षाओं में किस प्रकार लाखों रुपए लेकर उत्तर शीटों में विशेष प्रकार स्याही के प्रयोग से पर्चे करा कर दाखिले दिये जाते थे।

माकपा को लगता है कि छोटे-मोटे कर्मचारियों इस मामले में फंसाया जा रहा है और जो बड़े अधिकारी है उनकी भूमिका पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। उनका मानना है कि इतने बड़ा घोटाला उच्च अधिकारियों कि मिलीभगत के बिना होना मुश्किल है।

माकपा का कहना है कि ये घोटाला लोगों के जीवन से ही खिलवाड़ करने का मामला बनता है। इस घोटाले ने डॉक्टर की पवित्र और प्रतिष्ठित छवि को बट्टा लगाने का काम किया है। माकपा मांग करती है कि इस घोटाले के तमाम पहलुओं की निष्पक्ष जांच हो और किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाना चाहिए। तभी आम लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भरोसा जगेगा

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular