Saturday, July 12, 2025
Homeहरियाणारोहतकमॉडल मार्केट के रूप में विकसित होगा रोहतक का किला रोड, होंगी...

मॉडल मार्केट के रूप में विकसित होगा रोहतक का किला रोड, होंगी हाईटेक सुविधाएं

Rohtak News: किला रोड बाजार में अवैध कब्जों को हटाने के बाद नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा किला रोड मार्केट को मॉडल मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार एक मॉडल मार्केट बनाई जाए। इस कार्य के लिए किला रोड मार्केट को पहले ही चिन्हित किया जा चुका था तथा कार्य की ई-निविदा भी की जा चुकी थी। इस कार्य को करने के लिए पूर्व में स्वयं व अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया गया था जिस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों से भी बात की गई थी जिन द्वारा बताया गया था कि पोल सिफ्ट करने के लिए अतिक्रमण हटवाना जाना अतिआवश्यक है तथा जिस उपरांत आज किला रोड पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया गया है।

सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग 40 से 45 दिन में

नगर निगम द्वारा किला रोड का सौंदर्यीकरण लगभग 1.50 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा तथा जिसके तहत सड़क के दोनों साइड का नाला बनाया जाना है जिसका कार्य प्रगति पर है तथा सड़क का निर्माण इत्यादि कार्य शामिल है। रोहतक शहर को मॉडल मार्केट तैयार की दी जाएगी व सौन्दर्यकरण का कार्य लगभग 40 से 45 दिन में करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा चौक-चौराहों का सौन्दर्यकरण भी जल्द से जल्द करवाया जाएगा तथा कुछ स्थानों पर फव्वारों का संचालन नगर निगम द्वारा करवाया जा चुका है व अन्य स्थानों पर भी फव्वारों के संचालन का कार्य जल्द ही करवाया जाएगा।

आमजन से अपील है कि नगर निगम व प्रशासन का सहयोग करें तथा अतिक्रमण न करें। यह कार्य किसी को परेशान करने के लिए नहीं किया जा रहा है नाला सफाई व सौन्दर्यकरण के लिए ही अतिक्रमण हटवाया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular