Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकजूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप में रोहतक की लड़कियां विजेता, साेनपत के लड़के...

जूनियर स्टेट रग्बी चैंपियनशिप में रोहतक की लड़कियां विजेता, साेनपत के लड़के छाए

हरियाणा स्टेट रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जूनियर लड़के और लड़कियों की रग्बी चैंपियनशिप जींद के गोसाई खेड़ा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में संपन हुई।

हरियाणा स्टेट रग्बी के सचिव नरेंद्र मोर ने बताया कि इसमें प्रदेश भर से लड़के और लड़कियों ने तपिश गर्मी में खूब पसीना बहाया और अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इसमें अंतरराष्ट्रीय मैच ऑफिशियल ने अपनी भूमिका निभाई।जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विकास खत्री, मौजूदा भारतीय कप्तान प्रिंस खत्री, तिलक दूहन, मोहित खत्री, अनुज,सचिन, दीपक रहे। विश्व रग्बी मैच रेफरी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया, बबली, विकास खत्री, तिलक और ज्योति ने मैच ऑफिशियल की भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता निदेशक नीरज खत्री और सचिव मुनित बेरवाल ने बताया कि लड़कों में फाइनल मैच में सोनीपत की टीम चरखी दादरी की टीम को 15-5 के अंतर से हराया। तृतीय स्थान पर हिसार की टीम रही।

लड़कियों में फाइनल मैच में रोहतक की टीम ने जींद की टीम को 10-5 के स्कोर से हराया। तीसरे स्थान पर फतेहाबाद की टीम रही। टीमों को फिजियो सुविधा पीजीआई रोहतक से आए प्रभलिन सिंह की देख रेख में हुई।

वहीं जींद रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अहलावत ने सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व पौधे देकर सम्मानित किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular