रोहतक के बलियाना गांव में पिता-पुत्र धर्मवीर (62 वर्ष) और उसके बेटे दीपक (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या के मामले में आईएमटी एरिया में पुलिस और आरोपियों की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस की जबाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी संजय निवासी बलियाना के पैर में गोली है और दो अन्य आरोपी भी इस कार्रवाई के दौरान घायल हुए है। पुलिस ने तीनों को काबू करके इलाज के पीजीआई में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि 6 दिन पहले (रविवार) को पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को धर्मवीर का शव उसके घर के अंदर खून से लथपथ जबकि दीपक का शव पड़ोस में चौकीदार की बैठक में मिला था।
हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद पुलिस ने इसी दिन देर शाम सोनीपत के खरखौदा टोल के पास मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी थी। दाेनों की पहचान हिमांशु और सन्नी के रूप हुई थी। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही।

