Saturday, July 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता 23 व 24 जून को...

रोहतक : जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता 23 व 24 जून को होगी आयोजित, ये खिलाड़ी ही ले सकेंगे भाग

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक : खेल विभाग द्वारा दिए गए आदेशानुसार लड़कों व लड़कियों की जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता, जिला कुमार/कुमारी एवं जिला केसरी दंगल का आयोजन अण्डर-17, जूनियर अण्डर-21 व सीनियर श्रेणी में 23 व 24 जून 2024 को स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में करवाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत 23 जून को ग्रीको रोमन लड़कों व लड़कियों के सभी ईवेन्ट की प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी, जिसके लिए खिलाड़ियों के वजन 23 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक लिये जायेंगे।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि 24 जून 2024 को फ्री-स्टाइल लड़कों की प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी, जिसके लिए खिलाड़ियों के वजन 24 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक लिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में विभागीय प्रशिक्षकों के कुश्ती केन्द्रों, निजी कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्रों, शिक्षण संस्थाओं तथा कर्मचारी भाग ले सकते हैं। जिला स्तरीय कुश्ती अखाडा प्रतियोगिता में लड़कों की 60 वजनों में कुश्ती करवाई जाएंगी तथा लड़कियों की 30 वजनों में कुश्ती करवाई जाएगी। लड़कों की अण्डर-17 वर्ष आयुवर्ग फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन – 41 से 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 तथा 110 किलोग्राम, अंडर-21 वर्ष आयुवर्ग फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन- 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 तथा किलोग्राम, 21 वर्ष से ऊपर सीनियर आयुवर्ग फ्री स्टाइल में- 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 तथा 125 किलोग्राम तथा 21 वर्ष से ऊपर सीनियर आयुवर्ग ग्रीको रोमन में- 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 तथा 130 किलोग्राम भारवर्गों में आयोजित करवाई जाएगी।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जिला स्तर पर जिला केसरी के दंगल में 74 किलोग्राम से ऊपर के पहलवान तथा जिला कुमार दंगल में 74 किलोग्राम तक के वजन के पहलवान भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त लडकियों की अण्डर-17 वर्ष आयुवर्ग- 36 से 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 तथा 73 किलोग्राम, अण्डर-21 वर्ष आयुवर्ग- 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 तथा 76 किलोग्राम तथा 21 वर्ष से ऊपर सीनियर आयुवर्ग में- 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 तथा 76 किलोग्राम वर्गों में आयोजित करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर लड़कियों की जिला केसरी के दंगल में 62 किलोग्राम से ऊपर की पहलवान तथा जिला कुमारी दंगल में 62 किलोग्राम तक की वजन की महिला पहलवान भाग ले सकती हैं।

अजय कुमार ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम/द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को खेल विभाग द्वारा निर्धारित नकद इनाम दिए जाएंगें। अण्डर-17 आयुवर्ग के लिए पहलवानों की जन्म तिथि जनवरी 2007 से मान्य होगी तथा अण्डर-21 आयुवर्ग के लिए पहलवानों की जन्म तिथि जनवरी 2023 से मान्य होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवान द्वारा अपने जिला से सम्बन्धित दस्तावेज दिखाने होंगे जैसे: जिला का रिहायशी प्रमाण या बिजली का बिल या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या बैंक अकाउंट की कापी। इसके अतिरिक्त सभी खिलाड़ी अपने साथ अपना जन्म प्रमाण-पत्र, एक फोटो सहित निर्धारित तिथि/समय/स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगें।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला रोहतक के पहलवान ही भाग ले सकते हैं अन्य जिलों के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते। अखाड़ा इन्चार्ज यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अखाड़े से कोई पहलवान दूसरे अखाड़े या जिले से भाग न लें। इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में पुलिस, खेल कॉलेज, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार तथा खेल छात्रावास, एस.टी.सी. सैण्ट्र्ज तथा खेल नर्सरी के खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते। जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी 28 से 30 जून 2024 तक जिला कैथल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता व कुमार एवं केसरी दंगल में भाग लेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular