Rohtak News : रोहतक जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान के लिए अधिवक्ताओं से संपर्क कर रहे हैं। इस बार नए चेहरे मैदान में आ सकते हैं। कई वकील इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। मतदाता सूची 7 फरवरी को दोपहर बाद प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद चुनाव तिथि घोषित की जाएगी।
वहीं इस बारे में चुनाव अधिकारी प्रदीप मलिक ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाएगा और चुनाव की तारीखों की घोषणा शुक्रवार या शनिवार को की जाएगी। चुनाव कमेटी चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में जुटी है।