Rohtak News : उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रोहतक के चेयरमैन सचिन गुप्ता ने पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा तथा कुछ हिस्सों में जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को सतर्क रहने तथा छात्रों, स्टाफ एवं अवसंरचना की सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं।
संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि संस्थान परिसर के अंदर व आसपास हो रही वर्षा एवं जलभराव की स्थिति पर सतर्क निगरानी रखें तथा किसी भी प्रकार की रुकावट से बचने हेतु समय रहते एहतियाती कदम उठाएं। यदि जलभराव या संबंधित समस्याओं के कारण सामान्य कार्य प्रभावित होते हैं, सुरक्षा जोखिम उत्पन्न होते हैं या परिवहन में गंभीर कठिनाई होती है, तो इसकी सूचना तत्काल उपायुक्त कार्यालय अथवा जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य दें। यदि स्थानीय परिस्थितियों के कारण संस्थान बंद करने की आवश्यकता हो, तो इसकी सूचना शीघ्र ही उपायुक्त कार्यालय को दी जाए ताकि दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित निर्णय एवं स्वीकृति दी जा सके। असुरक्षित, जलमग्न या संरचनात्मक रूप से कमजोर क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कक्षाएं अथवा सभाएं आयोजित न की जाएं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जहाँ संभव हो, शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाइन माध्यम या अन्य उपयुक्त विकल्पों से जारी रखने का प्रयास किया जाए, ताकि शैक्षणिक हानि न हो। सभी एहतियाती उपाय पूर्व में सुनिश्चित किए जाएं तथा जिला प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग किया जाए ताकि सुरक्षा, तैयारियों और निर्बाध शिक्षा को बनाए रखा जा सके