Saturday, March 22, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में शराब पीने के दौरान विवाद, युवक की ईंटों व डंडों...

रोहतक में शराब पीने के दौरान विवाद, युवक की ईंटों व डंडों से पीट-पीटकर हत्या

रोहतक जिले के गांव सैंपल में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की ईंटों और डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान गांव सैंपल निवासी अशोक के रूप में हुई है।

वहीं  थाना कलानौर में दी शिकायत में कृष्ण ने बताया कि मैं गांव सैम्पल जिला रोहतक का रहने वाला हूं और मेहनत मजदूरी का काम करता हूं। हमारा रिश्तेदार अशोक गांव सैम्पल का रहने वाला था और अविवाहित था। वह शुक्रवार रात अशोक के साथ रोहित S/O महिपाल व पवन S/O बलबीर यादव गांव सैम्पल पुरानी चौपाल उर्फ डेयरी मे शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। इसके बाद पवन व रोहित ने अशोक को थप्पड मुक्कों व ईंटों व डंडों से चोंटें मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गए।

वहीं वारदात की सूचना पर माैके पर पहुंवी पुलिस और FSL टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। वहीं पुलिस कृष्ण की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular