रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कार्य में कोताही बरने पर पटवारी को चार्जशीट करने के निर्देश दिए है। उपायुक्त आज मौके पर जाकर जिला के गांव खरावड़, ईस्माइला व सुनारिया में फसल गिरदावरी की पड़ताल कर रहे थे। गांव ईस्माइला-9बी में फसल गिरदावरी की पड़ताल के लिए जब उपायुक्त ने सजरा का अवलोकन किया तो उसमें पाया गया कि पटवारी ने सजरा बनाने के दौरान विभिन्न रास्तों को दर्शाने वाले क्षेत्र में कलर नहीं भरा हुआ था, जिसके कारण यह पता नहीं लग पा रहा था कि रास्ता कौनसा है।
उपायुक्त ने कहा कि सजरा ठीक से न बनाना घोर लापरवाही दर्शाता है। इस पर उन्होंने मौके पर ही जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा को निर्देश दिए कि ईस्माइला-9बी के पटवारी सुरेश कुमार को चार्जशीट कर दिया जाए। वहीं दूसरी उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने सजरा तैयार करने में बेहतरीन कार्य को लेकर तत्कालीन पटवारी जितेंद्र दांगी को प्रशंसा पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त गांव सुनारिया कलां में जब फसल गिरदावरी पड़ताल मौके पर कर रहे थे तो उन्होंने सजरा के माध्यम से पूरे क्षेत्र का मिलान किया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन पटवारी ने पूरी तन्मयत के साथ सजरा तैयार किया है और एक-एक चीज स्पष्टï है। इसलिए ऐसे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाना भी आवश्यक है।
उपायुक्त ने गांव खरावड़ में फसल गिरदावरी पड़ताल के दौरान निर्देश दिए कि जिस भी क्षेत्र में अवैध कब्जा है, संबंधित लोगों को तुरंत प्रभाव से नोटिस जारी करके कब्जा हटाने की कार्रवाई आरंभ की जाए। पड़ताल के दौरान राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गिरदावरी खेती से जुड़ी एक अहम प्रक्रिया है, जो साल में दो बार रबी और खरीफ की फसल के दौरान की जाती है। उन्होंने कहा कि गिरदावरी का कार्य पटवारी द्वारा किया जाता है। इसमें फसल से संबंधित जानकारी को राजस्व विभाग में दर्ज किया जाता है, जैसे कितने रकबे में कितनी और कौन सी फसल की बुआई की गई है। पटवारी अपने एरिया के किसानों के पास जाकर जानकारी को इकठ्ठा करके गिरदावरी रिपोर्ट को तैयार करता है।
इस अवसर पर सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद (आईएएस), सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच (आईएएस), जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, नायब तहसीलदार दीपक व सदर कानूनगो विजय राठी आदि मौजूद थे।