Friday, March 28, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक डीसी के सख्त निर्देश : करतारपुरा में नशा तस्करी में संलिप्त...

रोहतक डीसी के सख्त निर्देश : करतारपुरा में नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों पर रेड करे पुलिस

रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने समाधान शिविर में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई के संदर्भ में प्राप्त शिकायत की सुनवाई करते हुए पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इंदिरा कालोनी के करतारपुरा में रेड करें। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धीरेंद्र खड़गटा स्थानीय लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने स्थानीय करतारपुरा निवासीगण की शिकायत की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को रेड करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं ने करतारपुरा में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की शिकायत की थी। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए कि वे स्वयं समाधान शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि मौके पर निर्णय लेकर शिकायतों का तुरंत निपटारा हो सके।

चुलियाना में नवनिर्मित घाट की विजिलेंस जांच के दिए गए निर्देश

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने चुलियाना ग्राम पंचायत की गांव के तालाब पर घाट के निर्माण में बढ़ती गई अनियमितताओं से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए घाट के निर्माण की विजिलेंस जांच करवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत ने शिकायत में बताया था कि नवनिर्मित घाट कुछ दिनों के बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पशुओं को तालाब में ले जाते समय परेशानी हो रही है। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला में सरप्लस जमीन का पंजीकरण करवाकर उसे मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत करवाएं।

मानसरोवर कालोनी में सीवर की सफाई करवाएं

डीसी ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसरोवर कालोनी में सीवर की सफाई करवाएं तथा पुरानी पेयजल पाइपलाइन को बदलवाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने कहा कि गत दिनों सरकार द्वारा नियमित की गई कालोनियों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उन्हें अमरूत-2 योजना के अंतर्गत रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय सोनीपत रोड के साथ-साथ इनलैट चैनल के कच्चे हिस्से को पक्का करवाएं तथा इसे ढक़ना सुनिश्चित करें ताकि जलघर तक पूरा व शुद्ध पेयजल सप्लाई हो सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इस इनलैट चैनल तथा भालौठ सब ब्रांच से अनाधिकृत कब्जे हटाने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मोखरा गांव में साक्षी मलिक स्टेडियम में अधूरे निर्माण कार्यों से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बलियाणा गांव में सीवर लाईन व कब्रिस्तान से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular