रोहतक : उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने वीरवार को बाल भवन स्थित बाल गृह में बच्चों के साथ फूलों की होली हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर उन्होंने बाल गृह के बच्चों के लिए एक्टिविटी हॉल को पूर्ण करवाने हेतु 25 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा उपायुक्त ने राजकीय माध्यमिक मॉडल संस्कृति स्कूल के विकास हेतु भी 25 लाख रुपये देने की घोषणा की, बच्चों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं मिल सकें।
इस दौरान उपायुक्त खड़गटा ने बाल गृह में रह रहे बच्चों के खेलने के लिए झूले लगवाने, बच्चों के लिए शैक्षिक एवं मनोरंजक टूर आयोजित करने तथा स्कूल के लिए यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।
उपायुक्त ने कहा कि भविष्य में प्रशासन की ओर से सभी त्योहार बाल गृह के बच्चों के साथ मनाए जाएंगे, ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहें और उनका संपूर्ण विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासन बच्चों के समग्र कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को उपहार और मिठाई वितरित की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खंडिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह के अलावा बल गृह एवं बाल भवन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।